बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि पालाउ समेत कुछ गिने-चुने देश थाईवान के साथ कथित राजनयिक संबंध बनाए हुए हैं। ऐसी कार्रवाई न सिर्फ देश और जनता के हित और यूएन महासभा के नंबर 2758 प्रस्ताव के खिलाफ है, बल्कि चीनी राष्ट्रीय प्रभुसत्ता का उल्लंघन भी है। उसे ठीक करने की आवश्यकता है।
प्रवक्ता ने कहा कि विश्व में 183 देशों ने एक चीन सिद्धांत के आधार पर चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। एक चीन सिद्धांत पर कायम रहने की ऐतिहासिक धारा को नहीं रोका जा सकता है। चीन उन देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून के कर्तव्य निभाकर जल्द ही इतिहास के सही पक्ष में खड़े होकर अपने बुनियादी और दूरगामी हितों से मेल खाने वाला सही फैसला लेने का अनुरोध करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/