रिटायरमेंट के एक दिन पहले झारखंड सरकार ने 1994 बैच की आईपीएस तदाशा मिश्र को बनाया डीजीपी

रांची, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने 30 दिसंबर की शाम अधिसूचना जारी कर दी है। अभी तक प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत तदाशा मिश्रा को अब नियमित रूप से महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (हेड ऑफ पुलिस फोर्सेज) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, तदाशा मिश्रा की नियुक्ति झारखंड में पुलिस प्रमुख के चयन एवं नियुक्ति नियमावली-2025 के संशोधित प्रावधानों के तहत की गई है।
बता दें कि तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं, लेकिन राज्य सरकार ने 29 दिसंबर को नियमावली में संशोधन करते हुए उन्हें नियमित डीजीपी नियुक्त करने का निर्णय लिया। इस कदम को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
इससे पहले 6 नवंबर को राज्य सरकार ने तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता की ऐच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दी थी। इसके बाद तदाशा मिश्रा को प्रभारी डीजीपी बनाया गया था। प्रभारी कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से जुड़े कई अहम मामलों की जिम्मेदारी संभाली।
तदाशा मिश्रा प्रभारी डीजीपी बनाए जाने के पहले गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली तदाशा मिश्रा को लगभग एक वर्ष पूर्व डीजी रैंक में पदोन्नति दी गई थी। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सहित रांची की सिटी एसपी जैसे अहम पदों पर रह चुकी हैं।
उनकी नियुक्ति को झारखंड पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फैसला माना जा रहा है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एमएस