इलियास आज़मी की हयात व खिदमात’ शीर्षक से स्वब. इलियास आज़मी को याद कर कांफ्रेंस की गयी

इलियास आज़मी की हयात व खिदमात’ शीर्षक से स्वब. इलियास आज़मी को याद कर कांफ्रेंस की गयी

आज दिनांक 30 अक्टूिबर, 2023को माननीय पूर्व सांसद स्वब. इलियास आज़मी की याद में सिद्दीकी हाउस, लखीमपुर खीरी में ‘‘इलियास आज़मी की हयात व खिदमात’ शीर्षक से एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जैसा कि आप जानते हैं, पूर्वसांसद इलियास आज़मी का बीमारी के चलते दिनांक 5 जून, 2023 को दिल्लीन के अपोलो अस्पइतालमें देहान्तद हो गया था, इलियास आज़मी साहब की पैदाइश आज़मगढ़ के एक छोटे से गांवसदरपुर बरौली में हुयी थी, इलियास आज़मी साहब अपने बाद अपनेतीन पुत्रों अरशद सिद्दीकी, शकील सिद्दीकी एवं डॉ0 अलीमसिद्दीकी को समाज की सेवा के लिए छोड़ गये। ‘‘इलियास आज़मी कीहयात व खिदमात’ कांफ्रेंस में इलियास आज़मी साहब द्वारा लोकसभा सांसद रहते हुए किये गये कार्यों को बताया गया। सभी अतिथियों ने इलियास आज़मीद्वारा के साथ बिताये हुये पल एवं उनके द्वारा समाज सेवा के कार्यों को साझा किया।इस कांफ्रेंस में माननीयखीरी के जफर अली नकवी पूर्व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद लोकसभा, उत्कर्ष वर्मा पूर्व विधायक, रामसरन पूर्व विधायक, शमशेर बहादुर शेरू पूर्व विधायक, डॉ ईरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका लखीमपुर,अमित मिश्रा शिब्बू अजय मिश्र टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार के भतीजे, अमीन खान धौरहरा, मौलाना मतीन खान धौरहरा, शाकिर अली अंसारी, हाजी सोएब गौरी लहंरपुर, तनवीर हज़ारी, सईद हुसैन गौरी सय्यद वज़ीहुद्दीन रिज़वी, जगदीश वर्मा गोला, जगदीश राज, तनवीर हज़ारी,राम पल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी लखीमपुर, उस्मान भाई जीवनदीप, यासीन भाई जिला पंचायत सदस्य प्रधान देवकली,इमाम मौलाना अशफाक मस्जिद मीनारा लखीमपुर, वेलिम खान, आरिफ खान रामपुर, विनय करी प्रधान कोरिया जंगल, नवाब सईद हसन साहब, मकसूद भाई गुड्डू प्रधान बौद्धिया कला पूर्व सदस्य जिला पंचायत, एडवोकेट रेशमा खान सीतापुर, रेहान खान साहब पलिया, मोहम्मद सिद्दीकी एडवोकेट, समसुल लका लहबड़ी, हाफिज तौफीक साहब बिरसिंहपुर, सफीक कुरैशी गुलफाम कुरैशी असलम कुरैशी साजिद भाई मंसूरी अकील अहमद अंसारी पप्पू खान डब्लू अंसारी अलाउद्दीन कोटेदार डॉक्टर मतलूब साहब मौलाना सईद कासमी, आदि सैकड़ो लोगवरिष्ठ अधिवक्ताह, वरिष्ठस चिकित्साक, शिक्षाविद, धर्म गुरू, मीडिया बन्धु्, बड़ी संख्याथमें छात्र आदि मौजूद रहे। इस आयोजनका सजीव प्रसारण YouTubeपर भी हुआ, जिसे देश के लोगों देखा और इस कांफ्रेंस में लखीमपुर केसाथ-साथ, लखनऊ/हरदोईके लोग भी आये, इलियास आज़मीसाहब के चाहने वालों की चाहती इतनी थी कि दूरी का कोई मायने नहीं थे, इस अवसर परमुम्बई के प्रसिद्ध कवि कासिम इमााम, गुलबूटें पत्रिका के प्रमुख फारूक सैय्यद, समाजसेवी-सईदखान, शिक्षाविद-आमिरइदरीसी और उबैद खान महाराष्ट्रि से पधारे।इसअवसर पर इलियास आज़मी द्वारा किये गये कार्यों की पुस्तिका का विमोचन किया गया औरउपस्थित सभी गणमान्य् व्यरक्तियों में वितरण भी किया गया। इस कांफ्रेंस मेंउपस्थित सभी लोगों ने नम आखों से स्वा. इलियास आज़मी साहब को श्रद्धान्जेली अर्पितकी तथा ईश्वसर से प्रार्थना की, कि स्व्. इलिया आज़मी साहब को स्वनर्ग में उच्चत स्था‍नमिले। स्व،. इलियास आज़मी साहब केबेटे अरशद सिद्दीकी, नगमा-शकीलसिद्दीकी एवं डॉ0 अलीम सिद्दीकी, शहबाज़ सिद्दीकी ने सभा में ने मौजूद सभी लोगोंका अभिवादन किया। अन्तस में इलियास आज़मी साहब के बेटे अरशद सिद्दीकी ने कार्यक्रमका सफल आयोजन हेतु आरिफ पहलवान, मौलाना सईद कासमी, वलीम खॉन, शखावतखान, अरशद अली एवं आदिल सिद्दीकी का धन्यनवाद ज्ञापित किया।

E-Magazine