ग्रेटर नोएडा में भी होगा क्रिकेट का बड़ा आयोजन, ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मिले पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वॉल्स

ग्रेटर नोएडा में भी होगा क्रिकेट का बड़ा आयोजन, ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मिले पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वॉल्स

ग्रेटर नोएडा, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और पूर्व क्रिकेटर आर.पी सिंह (सीनियर) ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की।

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की। आने वाले दिनों में बडे़ स्तर के मैच कराने की योजना है। प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

प्राधिकरण के सीईओ ने क्रिकेट ग्राउंड और उपलब्ध सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ से मीटिंग के दौरान आर.पी. सिंह के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैरी सिंह, बिग क्रिकेट लीग के सीएमओ अनिरुद्ध सिंह, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रबंधक हरे कृष्णा भी शामिल रहे।

–आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

E-Magazine