केरल: पलक्कड़ में जंगली हाथी ने 22 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला


तिरुवनंतपुरम, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के पलक्कड़ जिले के मुंडुर में एक दुखद घटना में 22 साल के एक युवक को जंगली हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

कैरमकोड़े के रहने वाले एलन अपनी मां के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी रविवार रात उनके घर से केवल 50 मीटर दूर एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब वे पुथुपरियारम में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे।

अस्पताल जाते समय एलन की मौत हो गई। हमले में उनकी मां घायल हो गईं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में उन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

इस घटना ने इलाके के लोगों में गहरी चिंता और गुस्से को जन्म दिया है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का आना और हमला करना बढ़ता जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए मालमपुझा के विधायक ए. प्रभाकरन ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार केरल विधानसभा में जंगली जानवरों के हमलों का मुद्दा उठाया है। सोलर फेंसिंग जैसे उपायों के बावजूद, कुछ भी असरदार नहीं हो रहा है। डीएफओ ने मुझे बताया है कि वे अब तक हमले करने वाले हाथी का पता नहीं लगा पाए हैं, जो एक गंभीर चिंता की बात है।”

इस घटना के विरोध में सीपीआई(एम) ने सोमवार दोपहर तक मुंदूर में हड़ताल का ऐलान किया है।

स्थानीय किसान पी.आर. मुकुंदन ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वन विभाग को हाथी के इलाके में दिखने की सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा, “हाथी को जंगल में वापस भेजने के लिए विभाग ने समय पर कोई कदम नहीं उठाया।”

इसी तरह की चिंता जताते हुए सीपीआई(एम) पलक्कड़ जिला समिति के सदस्य ए.के. गोकुलदास ने राज्य वन विभाग की आलोचना की।

घटना के विरोध में भाजपा की पलक्कड़ जिला समिति ने सोमवार को सुबह 10 बजे जिला वन अधिकारी (डीएफओ) कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की है।

केरल के वन मंत्री ए.के. ससीन्द्रन ने कहा कि वन विभाग एलन के परिवार को मुआवजा देगा।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर


Show More
Back to top button