बी प्राक ने शेयर की मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन, फेस मास्क में आए नजर

बी प्राक ने शेयर की मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन, फेस मास्क में आए नजर

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। ‘मन भरया’, ‘बारिश की जाए’ और ‘यार का सताया हुआ है’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर म्यूजिशियन बी प्राक ने गुरुवार को अपनी मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन शेयर की।

बी प्राक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाथरूम स्लैब पर रखे अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “स्टूडियो सेशन के बाद सुबह 5.20 बजे स्किनकेयर का टाइम।”

इसके बाद सिंगर ने फेस मास्क पहने हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अब सोने का समय”।

‘मन भरया’ के साथ सिंगिंग में कदम रखने से पहले बी प्राक ने शुरुआत में म्यूजिक प्रोड्यूसर के रूप में काम किया था।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए उन्हें 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल से सम्मानित किया गया था।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine