राजकुमार, तृप्ति ने 'पारिवारिक' फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की पूरी की शूटिंग


मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत ’97 परसेंट पारिवारिक’ फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह आगामी ब्लॉकबस्टर 90 के दशक की एक रोलर कोस्टर सवारी की तरह होने का वादा करती है।

16 अप्रैल को राजकुमार ने फिल्म का टाइटल पोस्टर शेयर किया था, जिसमें हिंदी में टैगलाइन थी, “97 प्रतिशत पारिवारिक।”

इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शोभा कपूर, एकता आर कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज और विमल लाहोटी ने किया है।

इसका संगीत सचिन और जिगर ने दिया है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स और वकाओ फिल्म्स, थिंकइंक पिक्चरज के सहयोग से, वकाउ फिल्म प्रोडक्शन इसे प्रस्तुत करते हैं।

यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

राजकुमार के पास ‘श्रीकांत आ रहा है सबकी आंखें खोलने’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘स्त्री 2’ भी पाइपलाइन में हैं।

तृप्ति को पिछली बार रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ में जोया के रूप में देखा गया था। उनकी झोली में ‘बैड न्यूज’ और ‘भूल भुलैया 3’ हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button