समांथा के 37वें जन्‍मदिन पर उनके खास दोस्‍तों ने दी शुभकामनाएं


मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर उनके ‘कुशी’ के सह-कलाकार विजय देवरकोंडा और करीबी दोस्त उपासना कोनिडेला ने उन्‍हें शुभकामनाएं दीं।

विजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘कुशी’ के कुछ पल शेयर किए।

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “जन्मदिन मुबारक हो सैमी… खुश रहो, स्वस्थ रहो और हमेशा हंसती रहो।”

इसके जवाब में समांथा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बहुत बहुत धन्यवाद।”

स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने एक वीडियो के स्नैपशॉट शेयर किए, इसमें वह और समांथा एक साथ खाना बनाते दिख रही हैं।

उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो समांथा, तुम्हें देखकर हमेशा स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिलती है।”

इस पर समांथा ने जवाब दिया, “धन्यवाद उपासना, हॉटेस्ट मम्मी।”

समांथा आगामी ओटीटी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में वरुण धवन के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button