भाजपा ने विधान सभा उपचुनाव के यूपी में चार प्रत्याशी किए घोषित

भाजपा ने लोकसभा के दो और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव के सामने विश्वदीप सिंह को उतारा। देवरिया के मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने चार विधानसभा के उप चुनाव के लिए  प्रत्याशियों की सूची जारी की है। ओपी श्रीवास्तव को लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के परिवार से किसी को मौका नहीं मिला है। ददरौल से अरविंद सिंह, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्दी (अजजा) से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है।

Show More
Back to top button