लोकसभा चुनाव: बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कराया नामांकन

लोकसभा चुनाव: बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कराया नामांकन

बरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और आंवला सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। छत्रपाल के नामांकन के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल समेत अन्य भी नामांकन कक्ष में गए।

आंवला से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने प्रस्तावकों के साथ पहला पर्चा दाखिल किया। नामांकन के लिए जाते समय वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार को बैरियर पर ही रोक दिया गया। इसे लेकर नोकझोंक की स्थिति रही। परिसर में प्रत्याशी समेत चार लोगों को ही प्रवेश दिया गया।

जिला जज की गाड़ी रोकने पर हुई नोकझोंक
बताते हैं कि सुबह करीब 11:00 बजे जिला जज की गाड़ी कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बैरियर से गुजर रही थी। तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो नोकझोंक शुरू हो गई। जिला जज से भी पुलिस कर्मियों ने बहस की। इसकी शिकायत एसपी क्राइम से की गई। इस पर चार पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया।

E-Magazine