ईरान के सैन्य हमले पर शांत और संयमित रहने का आह्वान : चीनी विदेश मंत्रालय

ईरान के सैन्य हमले पर शांत और संयमित रहने का आह्वान : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायली क्षेत्र पर ईरान के सैन्य हमलों पर सवालों के जवाब दिए।

रिपोर्टों के अनुसार, 14 अप्रैल को ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल कर इजरायली क्षेत्र पर सैन्य हमला किया। एक रिपोर्टर ने इस पर चीन की टिप्पणी के बारे में पूछा।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन स्थिति के बिगड़ने पर काफी चिंतित है और तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए संबंधित पक्षों से शांत रहने तथा संयम बरतने का आह्वान करता है। यह दौर गाजा पट्टी में संघर्ष के फैलने की नवीनतम अभिव्यक्ति है। सर्वोच्च प्राथमिकता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2728 को प्रभावी ढंग से लागू करना और गाजा पट्टी में संघर्ष को जल्द से जल्द रोकना है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर प्रभावशाली देशों से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine