राजस्थान में ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लगी, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले


जयपुर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान के चुरू में रविवार को चुरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर ट्रक से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, जिससे 4 और 7 साल के दो बच्चों सहित सात लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी सुभाष बिकरणिया ने बताया कि परिवार सालासर बालाजी मंदिर में पूजा करने के बाद लौट रहा था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटना स्‍थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने आग पर काबू पा लिया।

मृतक उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले थे और उनकी पहचान नीलम गोयल, आशुतोष गोयल, मंजू बिंदल, हार्दिक बिंदल, स्वाति बिंदल, दीक्षा और एक चार साल के बच्चे के रूप में हुई है।

कार में गैस किट थी, जबकि ट्रक में रुई भरी हुई थी। जब शवों को बाहर निकाला जा रहा था तो एक अधजला मोबाइल मिला। अधिकारियों ने उसका सिम निकाला और दूसरे फोन में डाल दिया, जो कुछ ही देर बाद बजा, दूसरी तरफ से महिला ने कहा कि उसने अपनी मां को फोन किया था जो सालासर बालाजी से लौट रही थी। इससे पुलिस को मृतकों की पहचान करने में मदद मिली।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button