तमिल स्टार सूर्या ने नव वर्ष पुथंडु पर जारी किया 'कंगुवा' का पोस्टर


मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार सूर्या ने रविवार को तमिल नववर्ष पुथंडु के अवसर पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म ‘कंगुवा’ का नया पोस्टर शेयर किया है।

एक्स पर जारी पोस्टर में अभिनेता को दो अवतारों में दिखाया गया है, एक आदिवासी का है और दूसरा सूट पहने बंदूकधारी शहरी कॉर्पोरेटर का है।

एक्‍टर ने लिखा, “तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं।”

फिल्म मानवीय भावनाओं, शक्तिशाली प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी न देखे गए एक्शन दृश्यों के साथ दर्शकों को एक कच्चा, देहाती और नये दृश्य के अनुभव का वादा करती है।

फिल्म में वेट्री पलानिसामी की सिनेमैटोग्राफी और देवी श्री प्रसाद का संगीत है। इससे पहले फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। खलनायक के अपने पहले लुक में बॉबी बिल्कुल रोमांचकारी लग रहे हैं।

फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है।

फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन और के.ई. ज्ञानवेल राज द्वारा किया गया है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button