पौराणिक शो की भव्यता मुझे आकर्षित करती है : शिव्या पठानिया


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। शो ‘लक्ष्मी नारायण’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस शिव्या पठानिया ने शो में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पौराणिक शो की भव्यता और धार्मिकता आकर्षित करती है।

शिव्या इससे पहले ‘राम सिया के लव कुश’ में सीता और ‘बाल शिव-महादेव की अनदेखी गाथा’ में देवी पार्वती का किरदार निभा चुकी हैं। आने वाले शो ‘लक्ष्‍मी नारायण’ में वह ‘लक्ष्‍मी’ का किरदार निभाएंगी।

पौराणिक भूमिकाओं में उन्हें क्या आकर्षित करता है, इस बारे शिव्या ने आईएएनएस को बताया, ”भव्यता और धार्मिकता के साथ शो अपने दर्शकों को जो नैतिक मूल्य प्रदान करते हैं, वह मुझे सबसे अधिक आकर्षित करते है।”

दोनों भूमिकाओं में भिन्नता के बारे में बात करते हुए, शिव्या ने कहा, “विक्रम बेताल एक नैतिक कहानी थी, इसलिए यह एक संपूर्ण शो नहीं था, कि कैसे लक्ष्मी नारायण अस्तित्व में आए और उन्होंने देवताओं के रूप में अपनी भूमिका निभाई और यह उनकी अनकही प्रेम कहानी के बारे में नहीं था।”

उन्‍होंने कहा, ”स्वास्तिक प्रोडक्शंस का शो ‘लक्ष्मी नारायण’ उनके अस्तित्व से लेकर अनकही प्रेम कहानी तक की यात्रा के मामले में बेहद अलग है जिसे अभी तक खोजा नहीं गया है। इसके अलावा शो में हमारे पास सिद्धार्थ कुमार तिवारी भी है। स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ काम करना अपने आप में एक आशीर्वाद है।”

शिव्या देवी लक्ष्मी के दर्शन और कहानी से मोहित हो गई।

‘दिल ढूंढता है’ की एक्‍ट्रेस ने कहा, “मैंने देवताओं के बारे में जो कुछ भी जाना है, यह उससे बहुत अलग था। इसलिए, इसी ने मुझे शो की ओर आकर्षित किया।”

तैयारियों के बारे में बात करते हुए शिव्या ने कहा, “सच कहूं तो सब कुछ बहुत तेजी से हुआ। लेकिन किरदार के बारे में मेरी कोई पूर्व धारणा नहीं है। मैं इसे उस कहानी और ग्रंथों के साथ जी रही हूं।”

यह शो जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button