जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने पले ही इस फोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आज यानी 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह सीरीज मैग्नेटिक चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है, जिसकारण ये ऐसा पहला एंड्रॉइंड मॉडल बन गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज
इस सीरीज में दो चिपसेट दिए गए है, जिसमें से एक डेडिकेडेट चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट के लिए काम करता है।
इस सीरीज में में100W मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग है, जो डिवाइस को केवल 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। इसके अलावा डिवाइस में लो टैम्पेचर की भी सुविधा मिलती है।
Infinix ने इस सीरीज के साथ 20W फास्ट चार्जिंग वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग की भी सुविधा दी है।
ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए इस फोन में एआई चार्जिंग प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इसकी अर्ली बर्ड सेल आज 12 बजे से ही लाइव कर दी है, जिसमें आप डिवाइस को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Infinix Note 40 Pro + 12GB रैम की कीमत 24,999 रुपये है। Infinix Note 40 Pro की कीमत कीमत 21,999 रुपये है।
Infinix Note 40 Pro 5G फीचर्स
डिस्प्ले- Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hx रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
प्रोसेसर –इन फोन में आपको दो चिपसेट मिलते है, जिसमें MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट मिलता है। ये चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट के लिए खास पेश किया गया है।
कैमरा- इस सीरीज में आपको OIS के साथ 108MP कैमरा दिया गया है, जिसमें 15 से अधिक कैमरा मोड भी जोड़े गए है।
बैटरी- Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W चार्जिग सपोर्ट मिलता है और 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। वहीं Infinix Note 40 Pro 5G में 45W चार्जिग सपोर्ट के साथ 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। दोनों डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
कलर आप्शन- इस सीरीज के फोन को तीन कलर ऑप्शन -Obsidian Black, Vintage Green और Titan Gold में पेश किया गया है।