रूसी मिसाइल हमले में कीव में थर्मल पावर प्लांट नष्ट


कीव, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन की राजधानी के बाहर ट्रिपिल्स्का थर्मल पावर प्लांट (टीपीपी) पूरी तरह से नष्ट हो गया है। मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी पावर प्लांट सेंटरनेर्गो के पर्यवेक्षी बोर्ड के अध्यक्ष एंड्री होता ने गुरुवार को कहा कि हमले के बाद प्लांट के टरबाइन कक्ष में भीषण आग लग गई।

उन्होंने कहा, “हमले में किसी कर्मचारी की मौत नहीं हुई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।”

कीव से 45 किमी दक्षिण में स्थित, ट्रिपिल्स्का टीपीपी 1,800 मेगावाट की क्षमता के साथ कीव क्षेत्र में सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र है।

यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि गुरुवार सुबह, रूस ने 42 मिसाइलें दागीं। इनमें छह किंजल एयरोबैलेस्टिक मिसाइलें और 40 लड़ाकू ड्रोन शामिल थे। यूक्रेनी सेना ने 18 मिसाइलों और 39 ड्रोनों को मार गिराया।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button