चीन, अमेरिका और यूरोप उपभोग उत्पाद सुरक्षा के सहयोग पर नई सहमति पर पहुंचे

चीन, अमेरिका और यूरोप उपभोग उत्पाद सुरक्षा के सहयोग पर नई सहमति पर पहुंचे

बीजिंग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन से मिली खबर के अनुसार चीन के हांगचो शहर में आयोजित 8वीं चीन-अमेरिका-यूरोप त्रिपक्षीय उपभोग उत्पाद सुरक्षा की मंत्रिस्तरीय बैठक में उपभोग उत्पाद सुरक्षा सहयोग को और गहरा करने पर “चार पहलुओं” पर सहमति कायम हुई।

उपभोग उत्पाद सुरक्षा के लिए “सामान्य मानक” बनाना, उपभोग उत्पाद सुरक्षा की “सामान्य निगरानी” को गहरा करना, उपभोक्ता अधिकारों की “सामान्य सुरक्षा” पर निरंतर ध्यान केंद्रित करना और उपभोग उत्पादों की “सामान्य सुरक्षा” की रक्षा करने का प्रयास करना।

यह बैठक चीनी सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन, अमेरिकी उपभोग उत्पाद सुरक्षा आयोग और यूरोपीय आयोग के न्याय और उपभोक्ता मामलों के महानिदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई।

बैठक का विषय “डिजिटल इंटेलिजेंस से जुड़ें और सुरक्षा साझा करें” है। तीनों पक्षों ने व्यापार डिजिटल इंटेलिजेंस की पृष्ठभूमि में उपभोग उत्पाद सुरक्षा सहयोग और सूचना साझाकरण को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करके चर्चा की।

तीनों ने एकमत होकर कहा कि वे तीन पक्षों, सरकारों, उद्योगों और व्यवसायों के बीच समन्वय और सह-शासन को मजबूत करना जारी रखेंगे, अपनी-अपनी जिम्मेदारियां और भूमिकाएं निभाएंगे और नई चुनौतियों का मुकाबला करेंगे।

साथ ही निरंतर उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान के ढांचे के तहत, पेशेवर क्षेत्रों में परियोजना सहयोग, आदान-प्रदान, सेमिनार और पेशेवर प्रशिक्षण को गहरा करेंगे और सूचना संचार और तकनीकी परामर्श को मजबूत करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine