पाकिस्तान में यात्रियों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 17 की मौत


इस्लामाबाद, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

डॉन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई जब ट्रक 50 लोगों को लेकर शाह नूरानी दरगाह की ओर जा रहा था।

ईधी फाउंडेशन के हब प्रभारी मनन बलूच के अनुसार बचाव अभियान गुरुवार सुबह समाप्त हुआ।

इस हादसे में लोगों की मौत पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाए।

पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी, अपर्याप्त चालक प्रशिक्षण और पुराने परिवहन बुनियादी ढांचे के कारण पाकिस्तान में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में 2018 में सड़क दुर्घटनाओं में 27,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button