सूरीनाम के राष्ट्रपति ने चीन के साथ सहयोग पर जोर दिया


बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने राजधानी पारामारिबो में राष्ट्रपति कार्यालय में चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के एक रिपोर्टर के साथ एक इंटरव्यू में सूरीनाम और चीन के बीच स्थायी दोस्ती पर जोर दिया। उन्होंने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की उत्सुकता व्यक्त की।

उत्तरी दक्षिण अमेरिका में स्थित सूरीनाम, लगभग 1 लाख 60 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसकी आबादी 6 लाख से अधिक है। राष्ट्रपति संतोखी ने एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में चीन की तीव्र आर्थिक वृद्धि पर प्रकाश डाला और सुझाव दिया कि सूरीनाम जैसे छोटे देश बड़े देशों से सीख सकते हैं।

मई 2018 में, सूरीनाम और चीन ने बेल्ट एंड रोड पहल के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद नवंबर 2019 में एक सहयोग योजना बनाई गई। “बेल्ट एंड रोड” पहल के तहत इन सहयोगों से सूरीनाम को काफी फायदा हुआ है। चीनी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में शामिल हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

राष्ट्रपति संतोखी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की “बेल्ट एंड रोड” पहल की सराहना की, जिसमें वैश्विक कनेक्टिविटी को बढ़ाने, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सहित दुनिया भर में बुनियादी ढांचे के विकास को सुविधाजनक बनाने में इसकी भूमिका को मान्यता दी गई।

उन्होंने इससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास और सहयोग के लिए उपलब्ध अवसरों पर जोर दिया, जिससे भाग लेने वाले देशों को लाभ होगा। बता दें कि राष्ट्रपति संतोखी 11 से 17 अप्रैल तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button