संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा में हमले के लिए एआई उपयोग करने की खबरों पर जताई चिंता


संयुक्त राष्ट्र, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में बमबारी के लिए इजराइली सेना द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करने की खबरों पर चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, खबरों से पता चला है कि एआई का उपयोग विशेष रूप से घनी आबादी वाले इलाकों में लक्ष्यों की पहचान के लिए किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुटेरेस के हवाले से कहा कि इजराइली सैन्य अभियान में अब तक 32 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और 75 हजार से अधिक घायल हुए हैं। इनमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक है।

उन्होंने कहा कि गाजा में दस लाख से अधिक लोग भयावह भूख का सामना कर रहे हैं। भोजन और पानी की कमी के कारण बच्चे मर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, “फिलिस्तीनी लोगों की सामूहिक सजा को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता।”

–आईएएनएस

सीबीटी/


Back to top button
E-Magazine