अपकमिंग फिल्‍म के लिए हिमेश और प्रभुदेवा के साथ जुड़ीं सनी लियोन


मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘कैनेडी’ में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस सनी लियोन अपनी अगली फिल्‍म के लिए संगीतकार हिमेश रेशमिया और कोरियोग्राफर, निर्देशक प्रभुदेवा के साथ जुड़ीं हैं।

एक्‍ट्रेस इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए मस्कट जा रही हैं। यह प्रोजेक्ट प्रभुदेवा के साथ सनी का दूसरा सहयोग है। दोनों ने पहले ‘पेट्टा रैप’ नामक फिल्म में एक गाने के लिए सहयोग किया था। लेकिन, दर्शकों को पहली बार सनी और हिमेश रेशमिया को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।

सनी लियोन वर्तमान में लोकप्रिय डेटिंग शो, ‘स्प्लिट्सविला’ के 15वें सीजन की मेजबानी कर रही हैं।

इससे पहले शो के बारे में बात करते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा था कि ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ प्यार की विकसित होती गतिशीलता, वास्तविक बने रहने और रिश्तों में बदलते रुझानों के साथ जुड़े रहने का सच्चा रास्‍ता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button