55वें जन्मदिन पर मुंबई में अपने घर के बाहर फैंस से मिले अजय देवगन


मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। जन्‍मदिन के मौके पर सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने घर ‘शिवशक्ति’ के बाहर खड़े फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

मंगलवार को एक्‍टर अजय देवगन 55 साल के हो गए। इस मौके पर फैंस बधाई देने के लिए उनके घर के बार इकट्ठा हुए। एक स्टैंड पर अजय की फिल्म के किरदारों की हस्तनिर्मित तस्वीरें भी लटकी हुई थी।

हाल ही में ‘शैतान’ में नजर आए एक्‍टर को सफेद टी-शर्ट और काले जॉगर्स में देखा गया।

एक्टर ने इस मौके पर हाथ जोड़कर पैपराजी और फैंस का अभिवादन किया। वीडियो में फैंस उन्हें फूल देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

1991 में ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू करने वाले अजय के लिए सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयों का तांता लगा रहा।

उन्होंने हाल ही में विकास बहल निर्देशित हॉरर फिल्म ‘शैतान’ में अभिनय किया। फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है। इसमें आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी हैं।

उनकी अगली फिल्म ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड 2’ है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button