एपल अपने कस्टमर्स के लिए लगातार नए फीचर्स को अपडेट करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपकमिंग सॉफ्टवेयर फीचर्स का प्रिव्यू किया है, इसमें विजिबिलिटी, हियरिंग और मोबेलिटी एक्सेस के साथ-साथ उन लोगों के लिए नए इनोवेशन के लिए काम किया है।
यह खास कर उन लोगों के लिए काम करता है, जो अपनी आवाज को खो रहे हैं। आइये जानते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और ये आपके लिए कैसे मददगार होगा।
पर्सनल वॉयस’ फीचर पर काम कर रहा एपल
- एपल ने उन लोगों के लिए एक नए ‘पर्सनल वॉयस’ फीचर के साथ कई अन्य सुविधाएं पेश की है।
- यह सुविधा iPhone या iPad यूजर्स को 15 मिनट के भीतर अपने डिवाइस से उनकी आवाज में बात करने की अनुमति देगी।
- नए फीचर्स को खास उन लोगों के लिए पेश किया जाएगा, जिनको बोलने की क्षमता खोने के जोखिम है।
कैसे काम करता है फीचर
- एपल ने बताया कि ये पर्सनल वॉयस फीचर उनकी आवाज को क्रिएट करने का एक सरल और सुरक्षित तरीका है।
- एपल ने यह भी बताया कि ये नया फीचर आपको अपने आईफोन या आईपैड पर 15 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के सेट पर्सनलाइज्ड वॉयस क्रिएट करने की अनुमति देगा।
- टीम ग्लीसन के बोर्ड मेंबर और एएलएस वकील फिलिप ग्रीन ने कहा कि हमारे लिए दोस्तों और परिवार के साथ कम्युनिकेट करने में के लिए ये फीचर बहुत जरूरी है।
- उन्होंने कहा कि अगर आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को अपनी जैसी आवाज में बता सकें कि आप उनसे प्यार करते हैं, तो इससे आपके जीवन में बहुत फर्क पड़ेगा और अपने आईफोन पर सिर्फ 15 मिनट में अपनी सिंथेटिक आवाज बनाने में सक्षम होना कमाल है।