वीवो भारत के साथ कई देशों में टॉप स्मार्टफोन लिस्ट में गिना जाता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने मंगलवार, 12 मार्च को इंडोनेशिया में अपने नए फोन Vivo Y03 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Vivo Y02 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसको भारत में दिसंबर 2022 में पेश किया गया था।
कंपनी की मानें तो ये नया फोन कई अपग्रेड के साथ आता है। वैसे इस बात की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि भारत में लॉन्च होगा या नहीं। Vivo Y03 कंपनी का बजट डिवाइस है, जिसको दो कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Vivo Y03 की कीमत
- Vivo Y03 को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,299,000 यानी लगभग 6,900 रुपये है, जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,499,000 यानी लगभग 8,000 रुपये है।
- यह इंडोनेशिया में आधिकारिक वीवो ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में पेश किया जा रहा है।
Vivo Y03 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- वीवो Y03 में 6.56-इंच LCD HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
प्रोसेसर- इसमें आपको मीडियाटेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर मिलता है, जिसे माली-G52 MP2 GPU और 4GB LPDDR4x रैम, 4GB वर्चुअल और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
कैमरा- Vivo Y03 में पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा यूनिट मिलती है, जिसको साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP सेंसर मिलता है।
बैटरी- Vivo Y03 में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें USB टाइप-C पोर्ट, 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।