पीएम मोदी बुधवार को वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को देंगे ऋण सहायता का उपहार


नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों के लिए ऋण सहायता स्‍वीकृत करेंगे।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और स्वच्छता कार्यकर्ताओं तथा वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। उनका एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।

पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का उद्देश्य वंचित वर्गों को आसान ऋण सहायता प्रदान करना है। यह एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है। देश भर में पात्र व्यक्तियों को बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)-सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) और अन्य संगठनों के माध्यम से ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान मशीनी स्वच्छता व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई (नमस्ते) योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित करेंगे। यह पहल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यक्रम में देश भर के 500 से अधिक जिलों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के वंचित समूहों के लगभग तीन लाख लाभार्थी भाग लेंगे।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button