श्रेयस तलपड़े, तनीषा अभिनीत फिल्म 'लव यू शंकर' 19 अप्रैल को होगी रिलीज


मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। श्रेयस तलपड़े और तनीषा मुखर्जी अभिनीत फिल्‍म ‘लव यू शंकर’ के निर्माताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर घोषणा की यह फिल्‍म चैत्र नवरात्र पर 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

श्रेयस ने कहा, ”फिल्‍म ‘लव यू शंकर’ पर काम करना मेरे लिए जुनून और समर्पण से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। यह फिल्‍म मेरे दिल में खास जगह रखती है, और मैं दर्शकों द्वारा इसके जादू का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता।”

फिल्म निर्माता राजीव एस. रुइया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय मिश्रा, इलाक्षी गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मास्टर मान गांधी और प्रतीक जैन भी हैं।

तनीषा ने कहा, ”फिल्‍म ‘लव यू शंकर’ का हिस्सा बनना वास्तव में बेहतर अनुभव रहा। यह फिल्‍म मानवीय भावना के साथ प्रेम की शक्ति का जश्न मनाती है। उन्‍होंने कहा कि मैं दर्शकों के साथ इस दिव्य यात्रा पर निकलने के लिए उत्साहित हूं।”

संगीतकार वरदान सिंह ने फिल्म को दिल छू लेने वाली धुनों से भर दिया है। अरविंद सिंह ने फिल्‍म को कोरियोग्राफ किया है।

निर्माता सुनीता देसाई ने कहा, “शुरू से लेकर अंत तक यह जुनून और समर्पण से भरा एक सहयोगात्मक प्रयास रहा है।”

निर्देशक राजीव एस रुइया ने कहा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में ‘लव यू शंकर’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे मैं अपने दिल के करीब रखता हूं। यह एक ऐसी कहानी है जो व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ जुड़ती है, मैंने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी है।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button