गाजियाबाद में अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू


गाजियाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह अगरबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री के एक फ्लोर पर भीषण आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 6 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर साहिबाबाद फायर स्टेशन में सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गा पार्क एक्सटेंशन में पड़ने वाली श्याम अगरबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग फैक्ट्री के तीसरी मंजिल पर लगी हुई थी, जिसमें अगरबत्ती बनाने का रॉ मैटेरियल रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि साहिबाबाद फायर स्टेशन समेत अन्य फायर स्टेशनों से पहले चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई। भीषण आग को देखते हुए अन्य जगहों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया।

तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

राहुल पॉल के मुताबिक, इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी


Show More
Back to top button