उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति ने अपने देश की सेेना से युद्ध अभ्यास तेज करने का किया आह्वान


सियोल, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को ध्यान में रखते हुए अपने देश की सेनााओं से भी युद्ध अभ्यास तेज करने का आह्वान किया है। यह जानकारी उत्तर कोरिया की राज्य मीडिया ने दी।

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि बुधवार को देश के पश्चिमी क्षेत्र में सैनिक अड्डे की यात्रा के दौरान, किम ने प्रशिक्षण सुविधाओं का निरीक्षण किया और सैनिकों को युद्धाभ्यास तेज करने का आह्वान किया।

केसीएनए ने कहा, “उन्होंने युद्ध में जीत सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक वास्तविक-युद्ध अभ्यास को तेज करने के सुझाव दिए।”

केसीएनए के मुताबिक किम ने सेना को दुश्मनों की क्षमता को देखते हुए अपनी क्षमता में सुधार करने के लिए अभ्यास तेज करने का निर्देश दिया।

किम की यह यात्रा दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा सोमवार को शुरू अपने वार्षिक फ्रीडम शील्ड अभ्यास के दो दिन बाद हुई।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने संयुक्त अभ्यास की निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button