गडकरी ने बंगाल में 4-लेन हाईवे के लिए 553 करोड़ रुपए की मंजूरी दी


नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि नादिया, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर कृष्णानगर-बेहरामपुर और बारासात-बाराजागुली खंडों के विकास और फोर लेन के लिए 553.12 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।

इस परियोजना की कुल लंबाई 28.23 किमी है।

मंत्री ने कहा कि इन सड़क खंडों के विस्तार का मकसद वर्तमान टू-लेन राजमार्ग पर भीड़ को कम करना है, जो दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल तक माल की अधिक कुशल आवाजाही को सक्षम करेगा।

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी


Show More
Back to top button