गूगल यूजर्स कंपनी के नेक्स्ट मिड-रेंज फोन को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जी हां, हम यहां Google Pixel 8a की बात कर रहे हैं।
आने वाले महीनों में कंपनी इस फोन को ला सकती है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कंपनी अपने नेक्स्ट I/O इवेंट में नया फोन ला सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई बड़ा अपडेट नहीं है।
किन खूबियों के साथ आ रहा नया फोन (संभावित)
(प्रतिकात्मक इमेज)
दरअसल, Google Pixel 8a को लेकर कलर ऑप्शन, कीमत और वेरिएंट को लेकर रिपोर्ट जारी हुई हैं। अगर आप भी इस फोन को लेकर इंतजार में हैं तो डिवाइस के संभावित फीचर्स को लेकर जानकारियां चेक कर सकते हैं।
- Google Pixel 8a को लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB में आ रहा है।
- नए पिक्सल फोन 8GB रैम के साथ लाए जा सकते हैं।
- Google Pixel 8a फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन Obsidian (black), Porcelain (white), Bay (light blue), और Mint (light green) में ला सकती है।
- Google Pixel 8a को इस बार Tensor G3 चिप के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
- पिक्सल फोन को 27W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा सकता है।
कितनी हो सकती है नए फोन की कीमत (संभावित)
कीमत को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी 128 GB Pixel 8a को 569.90 यूरो और 256 GB वेरिएंट को 630 यूरो में लॉन्च कर सकती है।
Pixel 8a की खरीदारी को लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि फोन इस साल अप्रैल या मई में खरीदारी के लिए पेश हो सकता है।