रांची में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों धर्मशाला टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। आगामी 7 मार्च से टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच धर्मशाला स्थित स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो सुर्ख़ियों में चर्चा का विषय बन गया है। खबर है कि रोहित के धर्मशाला एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद कैमरा मैन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते उसे माफ़ी मांगनी पड़ गई। इस दौरान रोहित शर्मा के भी हाव भाव बदले नजर आए। तो चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला क्या था….?
दरअसल, रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज के लिए धर्मशाला के एयरपोर्ट पहुँचे थे। जहाँ वो अपना लगेज लेकर चेक इन कर रहे थे। तभी वहां मौजूद कुछ कैमरामैन उनकी फोटो खींचने लगे। इस दौरान किसी ने कुछ ऐसा कहा कि रोहित का मूड ख़राब हो गया। उनके शकल के भाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो उन्हें वो बात पसंद नहीं आई। हालाँकि, इसके तुरंत बाद कैमरामैन ने रोहित से माफी मांगी। इस बीच रोहित ने जो रिएक्शन दिया था, वो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
बता दें, माफ़ी मांगने के बाद जैसे ही कैमरामैन ने रोहित से उनके तस्वीर के लिए गुजारिश की तो उन्होंने बिना निराश किए उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। जिसके बाद उनका ये रिएक्शन देखकर वहां मौजूद लोगों का दिल खुश हो गया। उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर भी खासा सराहा जा रहा है।
बता दें धर्मशाला टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत खास है। इस आखिरी टेस्ट सीरीज को भी भारत जीतने की कोशिश कर अपने रिकॉर्ड को बांये रखने का प्रयास करेगा। वहीं, इस मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने अब तक धर्मशाला में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। हालांकि, उस मुकाबले में रोहित को प्लेइंग-11 में जगह ही नहीं मिली थी। मगर इस बार माहौल बदला नजर आएगा, इस टेस्ट सीरीज में वो पहली बार इस मैदान में खेलते नजर आएंगे।