दिबाकर बनर्जी ने 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए 6,000 कलाकारों का लिया ऑडिशन


मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के लिए फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए 6,000 से अधिक कलाकारों का ऑडिशन लिया। यह फिल्‍म 2010 में बनी स्लीपर हिट का सीक्वल है।

फिल्‍म निर्माता दिबाकर बनर्जी ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को चुनने के लिए कड़ी मेहनत की। इस बात का ध्‍यान रखा कि किरदार कहानी में फिट बैठ सके।

एक सूत्र ने कहा, “दिबाकर बनर्जी ने भूमिका के लिए लगभग 6,000 कलाकारों का ऑडिशन लिया। ऑडिशन लेते समय उनका विजन साफ था कि वह किस किरदार के लिए लोग चुन रहे हैं। इस पर उन्‍होंनेे काफी रिसर्च की थी। इसके लिए दिबाकर ने एकता कपूर के साथ मिलकर कुछ दिनों तक लगभग 10 से 12 घंटे तक भारतभर के यूट्यूबर्स की बहुत सारी फोटोज और वीडियो देखी।”

फिल्म 2010 की स्लीपर हिट ‘लव सेक्स और धोखा’ का सीक्वल है। दिबाकर की पहली दो फिल्मों ‘खोसला का घोसला’ और ‘ओए लकी, लकी ओए’ के बाद यह उनकी तीसरी फिल्‍म है। सीक्वल का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सूत्र ने बताया कि वह इस फिल्‍म की भूमिका के लिए नेचुरल चेेेेहरे चाहते थे। ताकि वह दर्शकों से आसानी से जुड़ सके। यह फिल्‍म प्रभावशाली लोगों के बारे में बात करने जा रही है जो आम थे और कम समय में इंटरनेट सनसनी बन गए। दिबाकर चाहते थे कि कलाकार दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाएं।

बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत ‘लव सेक्स और धोखा 2’ एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button