भारत में ही होगा नथिंग के फोन (2ए) का विनिर्माण

भारत में ही होगा नथिंग के फोन (2ए) का विनिर्माण

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। लंदन स्थित कंज्यूमर टेक ब्रांड नथिंग ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपने नये स्मार्टफोन फोन (2ए) का विनिर्माण भारत में ही करेगा।

कंपनी ने कहा कि इस कदम के साथ उसका लक्ष्य स्थानीय अर्थव्यवस्था में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करते हुए देश के समृद्ध विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का दोहन करना है।

नथिंग ने कहा, “भारत के लिए डिज़ाइन किया गया, नथिंग फोन (2ए) को इष्टतम दैनिक स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने, यूजरों की मुख्य जरूरतों को दोगुना करने और नथिंग के सभी डिज़ाइन नवाचार, विशेषज्ञता और शिल्प कौशल को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ इंजीनियर किया गया है।”

इसमें कहा गया है, “फोन (2ए) में फोन (2) की कुछ सबसे लोकप्रिय फीचरों को शामिल किया गया है, जिससे हर मोर्चे पर फोन (1) की तुलना में स्पष्ट अपग्रेड सुनिश्चित होगा।”

नथिंग ने पिछले साल बेंगलुरु में अपना पहला ग्लोबल एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर स्थापित किया था।

कंपनी 5 मार्च को भारत में फोन (2ए) लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। नथिंग ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को स्मार्टफोन का ब्रांड चेहरा घोषित किया है।

फोन (2ए) में कम बिजली खपत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन देने के लिए मीडियाटेक के साथ सह-इंजीनियर्ड कस्टम डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर की सुविधा होगी।

सन् 2020 में स्थापित नथिंग ने अब तक तीन ऑडियो उत्पाद, दो स्मार्टफोन और पिछले साल सितंबर तक एक उप-ब्रांड: सीएमएफ बाय नथिंग जारी किया है।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine