चीनी राजदूत ने फिलिस्तीन-इज़राइल स्थिति पर चीन का रुख स्पष्ट किया


बीजिंग, 1 मार्च (आईएएनएस)। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्जरलैंड में अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में चीन के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत छन श्य्वी ने मानवाधिकार परिषद के 55वें सत्र में फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच स्थिति पर चीन का रुख स्पष्ट किया।

छन श्य्वी ने बताया कि गाजा पट्टी इस समय एक अभूतपूर्व मानवीय आपदा से जूझ रही है। तत्काल युद्धविराम अंतरराष्ट्रीय समुदाय का जबरदस्त आह्वान है और शांति की बहाली के लिए सबसे बुनियादी आवश्यकता है।

चीन ने इज़राइल से गाजा में बचाव अभियान चलाने के लिए मानवीय एजेंसियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा जारी अंतरिम उपाय आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।

छन श्य्वी ने इस बात पर जोर दिया कि चीन ने हमेशा फिलिस्तीनी लोगों के वैध राष्ट्रीय अधिकारों को बहाल करने का दृढ़ता से समर्थन किया है और फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ जबरन स्थानांतरण और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर कब्जे का दृढ़ता से विरोध किया है।

‘दो-राज्य समाधान’ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है और अंततः फिलिस्तीन और इज़राइल के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को साकार करने का एक यथार्थवादी तरीका है। सभी देशों को इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button