नोएडा: डिलीवरी ब्वॉय को बंधक बनाया, अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय को बंधक बनाने के बाद अर्धनग्न कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सेक्टर-122 निवासी डिलिवरी बॉय अभय प्रताप ने पुलिस से शिकायत की है कि एक साल पहले किसी बात को लेकर उसकी पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। उस समय मामला खत्म हो गया था। इसके बाद 9 फरवरी को बंधक बनाकर आरोपी युवक उसे निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गए और वहां बेरहमी से पीटा।

Show More
Back to top button