Realme अपने कस्टरर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है जिसे मार्च में लॉन्च किया जाना है। हम Realme Narzo 70 Pro 5G की बात कर रहे हैं। कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक तौर पर इस डिवाइस को टीज किया है। इस फोन को Realme 12 Pro+ 5G का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।
Realme भारत के साथ साथ दुनिया भर के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। हम आपको बता दें कि अब कंपनी अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम Realme Narzo 70 Pro 5G की बात कर रहे है, जो मार्च में भारत मे लॉन्च होने के लिए तैयार है।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस फोन को टीज किया है। इसके साथ ही फोन की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा की है। इस फोन को Realme Narzo 60 Pro 5G का सक्सेसर बताया जा रहा है, जिसे भारत में जुलाई 2023 में Realme Narzo 60 5G के साथ पेश किया गया था। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पोस्ट से मिली जानकारी
- Realme India ने अपने X पोस्ट के जरिए Realme Narzo 70 Pro 5G के भारत में मार्च में लॉन्च होने की घोषणा की है।
- इस पोस्ट में आपको एक टीजर वीडियो भी दिखाई देगा, जिसमें कैमरा फीचर को हाइलाइट किया गया है।
- इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगी, जो एक बड़े, गोलाकार, कैमरा मॉड्यूल में दिखाई दे रहे हैं।
- यह पोस्ट आपकोएक अमेजन माइक्रोसाइट पर ले जाएगा, जो मॉडल की अमेजन उपलब्धता की पुष्टि करता है।
- इससे यह भी पता चलता है कि फोन 1/1.56-इंच 50-MP Sony IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर होगा।
Realme 12 Pro+ 5G का रीबैज वर्जन
- रिपोर्ट की मानें तो ये डिवाइस Realme 12 Pro+ 5G का रीबैज वर्जन हो सकता है। हालांकि कंपनी इसके लिए Realme 12 Pro+ के कुछ एलिमेंट्स में बदलाव कर सकती है।
- आपको बता दें कि Realme 12 Pro+ को 1/1.56-इंच 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ भी लॉन्च किया गया था और उम्मीद है कि Realme Narzo 70 Pro 5G में भी यही कैमरा मिल सकता है।
- Realme 12 Pro+ में 64-MP का ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो शूटर और 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी है।