रूट और फोक्स क्रीज पर डटे, चाय तक इंग्लैंड 198/5


रांची, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चौथे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद रूट और फोक्स ने इंग्लैंड की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने 112 रन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए इसे चाय तक स्कोर 198/5 तक पहुंचाया। जो रूट 67 और बेन फोक्स 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रूट ने टीम को उस समय संभाला जब इंग्लैंड को एक साझेदारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी।अब वह 67 रन बनाकर नाबाद हैं, जो मौजूदा दौरे पर उनका पहला अर्धशतक है। उनका पूरा साथ फोक्स (28 रन) दे रहे हैं। दोनों के बीच 221 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी के माध्यम से इंग्लैंड ने श्रृंखला का अपना पहला विकेट रहित सत्र खेला।

वहीं, भारत के लिए आकाश दीप 3 विकेट ले चुके हैं। एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिला।

फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। इस खबर के लिए जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button