'प्रचंड अशोक' में विषकन्या के रूप में नजर आएंगी एक्‍ट्रेस मायरा मिश्रा

'प्रचंड अशोक' में विषकन्या के रूप में नजर आएंगी एक्‍ट्रेस मायरा मिश्रा

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। शो ‘प्रचंड अशोक’ में शामिल होने को लेकर एक्‍ट्रेस मायरा मिश्रा बेहद खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रेम कहानी का हिस्‍सा बनकर वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। वह शो में कैमियो भूमिका निभाएंगी।

इस शो में मायरा एक विषकन्या के रूप में नजर आएंगी।

‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘उड़ान’ में दिखाई देने वाली एक्‍ट्रेस मायरा ने शो के बारे में कहा, “मैं एक ऐसे शो में शामिल होकर बेहद खुुुश हूं, जिसने अपने शानदार दृश्यों और सम्मोहक कहानी के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मैं इस ऐतिहासिक प्रेम कहानी का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मैं लंबे समय से ऐसी भूमिका का इंतजार कर रही थी।”

मायरा ने कहा, “हालांकि, विषकन्या के रूप में मेरी भूमिका छोटी है लेकिन यह जबरदस्‍त है। मैंं दर्शकों को अपनी भूमिका से शो में होने वाले उतार-चढ़ाव का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।”

सम्राट अशोक के रूप में अदनान खान और राजकुमारी कौरवकी के रूप में मल्लिका सिंह अभिनीत, यह शो एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी को दिखाता है।

वर्तमान कहानी में सम्राट अशोक और देवी की शादी की तैयारियों के बीच एक विषकन्या सम्राट अशोक को लुभाने और मारने का प्रयास करती है।

‘प्रचंड अशोक’ कलर्स पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/

E-Magazine