नवनीत मलिक ने 'आंख मिचौली' में आयुष्मान खुराना को किया कॉपी


मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। वर्तमान में ‘आंख मिचौली’ में अभिनय करने वाले एक्‍टर नवनीत मलिक ने शो में 2015 की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में आयुष्मान खुराना जैसा सीन फिल्‍माया है।

यह शो का खास सीन है, जहां नवनीत का किरदार सुमेध अपनी ऑनस्क्रीन मां एक्‍ट्रेस भक्ति राठौड़ को उठाता है और दौड़ लगाता है।

शो का यह सीक्वेंस दर्शकों को आयुष्मान द्वारा ‘दम लगा के हईशा’ में भूमि पेडनेकर को उठाने की याद दिलाएगा।

फिल्म में प्रेम की भूमिका निभा रहे आयुष्मान अपनी पत्नी संध्या (भूमि) को उठाते हैं और रेस जीत जाते हैं।

नवनीत ने कहा, “मुझे यकीन है कि तुलनाएं होंगी। उस सीन में आयुष्मान आइकॉनिक थे और हमने इसे अलग बनाने की पूरी कोशिश की है। इस तरह के दौड़ की काफी सराहना की जाती है। हमने अपनी प्रामाणिकता बनाए रखने का लक्ष्य रखा है।”

उन्‍होंने आगे कहा, “मैं उनसे तुलना किए जाने को लेकर चिंतित नहीं था। मेरा एकमात्र ध्यान सीन पर था।”

सीक्वेंस के बारे में आगे बोलते हुए ‘द फ्रीलांसर’ फेम अभिनेता ने कहा, “यह कहानी में काफी महत्वपूर्ण सीन था। यह मेरे किरदार के अपनी सौतेली मां ‘बा’ के प्रति स्नेह और प्यार के बारे में बात करता है। हालांकि, उस सीन को करना बेहद चुनौतीपूर्ण था।”

एक्‍टर ने कहा, “बहुत सारे चुटकुले ऑफस्क्रीन चल रहे थे। भक्ति इस बात से हैरान थी कि मैंने उन्‍हें कितनी आसानी से उठा लिया। मैंने उससे कहा, मैं काफी समय से जिम जा रहा हूं , आखि‍रकार हमने वह सीन किया और सब कुछ अच्‍छा रहा।”

‘आंख मिचौली’ में खुशी दुबे भी हैं। शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button