चेन्नई, 19 फरवरी (आईएएनएस) तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागई ने रविवार को कांग्रेस विधायक दल की मुख्य सचेतक एस. विजयाधरानी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन को तमिलनाडु में जबरदस्त फायदा होगा और उनका लक्ष्य तमिलनाडु की सभी 39 सीटें और पुडुचेरी की एकमात्र सीट जीतना है।
सेल्वापेरुन्थागई ने यह भी कहा कि कांग्रेस और द्रमुक मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन की सफलता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने कहा कि वह फैलाई जा रही अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करेंगे कि द्रमुक कांग्रेस कोटे से मक्कल निधि मय्यम नेता और तमिल सुपरस्टार कमल हासन को एक सीट आवंटित करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले रविवार को टीएनसीसी अध्यक्ष ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, के. कामराज, बी.आर. अम्बेडकर और पेरियार.की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
–आईएएनएस
एसजीके/