पिछले साल चीन में जर्मनी का प्रत्यक्ष निवेश रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

पिछले साल चीन में जर्मनी का प्रत्यक्ष निवेश रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

बीजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। विदेशी मीडिया के अनुसार जर्मन आर्थिक अनुसंधान संस्थान ने जर्मनी के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट में बताया कि 2023 में चीन में जर्मनी का कुल प्रत्यक्ष निवेश 11 अरब 90 करोड़ यूरो के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिसमें वर्ष 2022 से 4.3 फीसदी की वृद्धि हुई।

रॉयटर्स और जर्मन मीडिया ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले तीन वर्षों में चीन में जर्मन कंपनियों की निवेश राशि लगभग 2015 से 2020 तक की निवेश राशि के बराबर है।

इसके अलावा, 2023 में चीन में जर्मन निवेश कुल जर्मन विदेशी निवेश का 10.3 प्रतिशत रहा, जो 2014 के बाद से उच्चतम स्तर है।

रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल आधे से अधिक जर्मन कंपनियों ने अगले दो वर्षों में चीन में निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine