'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का रीप्राइज वर्जन मेरे लिए सम्मान की तरह: राघव माथुर


मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। इंडिपॉप आर्टिस्ट राघव माथुर बहुत खुश हैं क्योंकि उनके 2000 के हिट ट्रैक “तेरी बातों” ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के चलते यूट्यूब पर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

उनका कहना है कि रीप्राइज वर्जन म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरी लगातार आगे बढ़ रही यात्रा के लिए एक सम्मान है।

राघव ने कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका धैर्य कभी भी आपके सपनों को कमजोर नहीं कर सकता और मुझे लगता है कि यह ब्रह्मांड का इंतजार का जश्न मनाने का तरीका है! इन वर्षों में ‘तेरी बातों’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए मैं आभारी हूं और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ मेरे फैंस के अथक प्यार और समर्थन की गवाही देता है।”

”मैं अपनी सफलता का श्रेय फैंस को देता हूं। साथ ही अपनी गीतकार मां को भी। रीप्राइज वर्जन म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरी लगातार आगे बढ़ रही यात्रा के लिए एक सम्मान है और मेरे फैंस कलाकार के रूप में मेरे अस्तित्व की याद दिलाते है।”

राघव एक नई रिलीज ‘चोरो’ के साथ फैंस के बीच वापसी कर रहे है।

‘चोरो’ प्रोजेक्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे अधिकतर गानों के विपरीत ये गाने किसी के साथ बहुत गहराई से जुड़ने के बारे में है। यह एक रिश्ते की जटिलता और प्यार में हमारे द्वारा अनुभव किए गए ‘ग्रे’ अनुभव की पड़ताल करता है।”

”वीडियो निश्चित रूप से गाने की कहानी को और अधिक संदर्भ देगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। लव सीजन में ट्रैक को रिलीज करना एक जानबूझकर उठाया गया कदम है, क्योंकि यह हममें से उन लोगों के लिए है जिनकी लव लाइफ के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है… हाँ, वह मैं ही हूँ!”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button