रूस के विपक्षी नेता नवलनी की जेल में मौत

रूस के विपक्षी नेता नवलनी की जेल में मौत

लंदन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। रूस के सबसे महत्वपूर्ण विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की आर्कटिक जेल कॉलोनी के अंदर जेल में मौत हो गई है। वह यमालो-नेनेट्स जिले की जेल में पिछले एक दशक से कैद थे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी राजनीति से प्रेरित माने जाने वाले अपराधों के लिए 19 साल जेल की सजा काट रहे थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के अंत में उन्हें आर्कटिक जेल कॉलोनी में ले लाया गया, जिसे सबसे कठोर जेलों में से एक माना जाता है।

यमालो-नेनेट्स जिले की जेल सेवा ने कहा कि शुक्रवार को टहलने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह तुरंत ही बेहोश हो गए। आपातकालीन चिकित्सा टीम को फौरन बुलाया गया। टीम ने उन्हें पुनर्जीवित करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है। एलेक्सी नवलनी के वकील लियोनिद सोलोविओव ने रूसी मीडिया को बताया कि वह अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine