यूपी एसटीएफ ने चार टाइमर बम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

यूपी एसटीएफ ने चार टाइमर बम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। मेरठ यूनिट की उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को एक विशेष सूचना पर मुजफ्फरनगर जिले के खालापार इलाके से चार टाइमर बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आईईडी बम के संबंध में एक विशेष गुप्त सूचना मिली थी। विशिष्ट इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह को छापेमारी कर आरोपी जावेद को उसके ठिकाने से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बम एक महिला के ऑर्डर पर बनाए थे। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।

एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जावेद को छापेमारी के दौरान मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है। बम डिस्पोजल स्कवॉड मेरठ की टीम मौके पर मौजूद है।

आरोपी जावेद ने टाइमर बम बनाने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डिमांड पर इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

E-Magazine