अनोखे अंदाज में शाहरुख खान ने की 'डंकी' की डिजिटल रिलीज की घोषणा

अनोखे अंदाज में शाहरुख खान ने की 'डंकी' की डिजिटल रिलीज की घोषणा

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने नए अंदाज में ओटीटी पर ‘डंकी’ की डिजिटल रिलीज की घोषणा की। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।

वीडियो में शाहरुख वीजा ऑफिस में अधिकारी से परमिशन मांगते है, इस पर अधिकारी कहते है कि अगर वह वापस नहीं आए तो क्या होगा, और पूछते है कि उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है।

इस पर शाहरुख अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “मन्नत समुद्र के सामने नहीं, बल्कि समुद्र मन्नत के सामने है।”

फिर वह एक ही वीजा पर 190 देशों ऑस्ट्रेलिया से जिम्बाब्वे की यात्रा के लिए वीजा मांगते है।

वीजा अधिकारी ने उन्हें बताया कि ऐसा कोई वीज़ा मौजूद नहीं है।

शाहरुख का कहना है कि उन्होंने दुनिया भर में हर किसी को इन्फ्लुएंस किया है और कैसे लंदन में हर तीसरे व्यक्ति का नाम ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में उनके किरदार के चलते राज रखा जाता है, कैसे यूरोप ने ब्रेग्जिट के दौरान ब्रिटेन को “पलट” कहा था।

शाहरुख फिर कोरियाई दिल बनाते हैं और बताते हैं: “वह मैं ही था जिन्होंने साउथ कोरियाई लोगों को दिल देना सिखाया,” और फिर कहा: “लव यू बीटीएस।”

शाहरुख के इन सब बातों के बावजूद भी उनका वीजा रिजेक्ट हो जाता है।

इसके बाद शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘डंकी’ की नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग के बारे में बात की।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

E-Magazine