काठमांडू में भारतीय नागरिकों को बंधक बनाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार

काठमांडू में भारतीय नागरिकों को बंधक बनाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार

काठमांडू, 15 फरवरी (आईएएनएस)। काठमांडू में 11 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाने और उन्हें मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आठ भारतीय और एक नेपाल का नागरिक शामिल है।

एक महीने तक बंधक बनाए गए भारतीय नागरिकों को काठमांडू पुलिस ने रातोपुल इलाके से बुधवार को छुड़ाया था।

काठमांडू के जिला पुलिस रेंज के एसएसपी भूपेंद्र खत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “11 बंधकों में से आठ पंजाब और तीन हरियाणा के निवासी थे।”

एसएसपी ने कहा कि अपहर्ता भारतीय नागरिकों को भारत में अपने परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल करने और अतिरिक्त पैसे मांगने के लिए मजबूर करते थे।

अपहर्ताओं ने प्रत्येक व्यक्ति से 3,000 डॉलर लिए थे, जिन्हें वे अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अनिवार्य मुद्रा के रूप में भारत से लाए थे।

एसएसपी ने आगे कहा कि जांच के दौरान पता चला कि अपहर्ताओं ने भारतीय नागरिकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और पीटा।

नेपाली नागरिक ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में उनकी मदद की। एसएसपी ने बताया कि इंदु सिंह यादव इस मामले का मास्टरमाइंड है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine