IND vs ENG 3rd Test Day: महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ आगे निकले रोहित शर्मा

IND vs ENG 3rd Test Day: महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ आगे निकले रोहित शर्मा

राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में गुरुवार यानी 15 फरवरी को भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच शुरू होने से पहले होने वाले टॉस में रोहित शर्मा ने बाजी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस बीच मैच के शुरुवाती दौर में तो भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा मगर उसके बाद जब रोहित का बल्ला चलना शुरू हुआ तो मानों रुकने का नाम नहीं लिया। दरअसल, दरअसल पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद मात्र 33 रन पर भारत ने अपने तीन विकेट गवां द‍िए थे। जिसके बाद ऐसा महसूस हुआ कि रहित का यह फैसला ख़राब हो गया मगर वहीँ से रोहित और जडेजा ने मोर्चा सँभालते हुए बीच मझदार में फंसे टीम को बाहर निकाला।

रोहित ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेला

इस बीच अपने बल्ले से रन बरसाते हुए हिटमैन यानी कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी को भी छक्के मारने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैचों में कुल 78 शतक जड़े थे। मगर कप्तान रोहित के इस सतक के बाद उन्होंने टेस्ट मैचों में 79 सतक जोड़ते हुए माही को भी पीछे छोड़ दिया। वहीँ, पूरी 10 पारियों के बाद भारतीय टीम के कप्तान का ये परफॉरमेंस देख फैंस भी काफी उत्साहित नजर आएं। बता दें, रोहित ने इससे पहले जुलाई 2023 में अपना आख‍िरी टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ जड़ा था।

जो रूट के एक गलती पूरे टीम पर पड़ी भारी

मैच के शुरुवाती झटकों के बावजूद रोहित शर्मा ने भारतीय पारी संभालते हुए एक बेहतरीन कप्तानी पारी का प्रदर्शन किया है। हालाँकि इस प्रदर्शन में रोहित के साथ उनकी किस्मत का भी बड़ा हाथ रहा है। जब वो 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहें थें तब टॉम हार्टले की गेंद पर उनका कैच पहले स्लिप पर खड़े जो रूट छूट गया। जिसके बाद मैच का पूरा रुख ही बदल गया। फिरहाल रोहित 131 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 3 छक्के जड़ें। जिसके बाद सरफराज खान, जडेजा का साथ देने के लिए मैदान पर आए।

1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें

गौरतलब है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में आज से तीसरा टेस्‍ट मैच शुरू हुआ है। दोनों ही टीम इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़े हैं। जहाँ, हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट को इंग्‍लैंड ने 28 रन से जीता था। तो वहीं, विशाखापट्टनम में 106 रन से भारत ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज किया था। ऐसे में राजकोट टेस्ट जीतकर इन दोनों ही टीमों का मुख्य फोकस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने पर होगा।

E-Magazine