BJP ने किया बड़ा खेल, सपा का बिगड़ सकता है समीकरण!

BJP ने किया बड़ा खेल, सपा का बिगड़ सकता है समीकरण!

लोकसभा चुनाव की सियासी लड़ाई से पहले राजनीतिक दलों के बीच में राज्यसभा चुनाव का संग्राम होना है.यूपी से राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही है. और इन 10 सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच में जोरदार मुकाबला होना है. इससे पहले चुनाव में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी ने अपना आठवां प्रत्याशी चुनाव में उतारा दिया है. संजय सेठ,बीजेपी के 8वें प्रत्याशी हैं.दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है.क्योंकि ऐन मौके पर आरएलडी सपा से अलग हो चुकी है.इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव के पद इस्तीफा दे दिया है.पल्लवी पटेल ने भी वोट देने माना कर दिया है.बता दें कि एक प्रत्याशी को जीतने के किए प्रथम वरीयता के 37 वोट चाहिए.

इससे पहले भाजपा के सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम शामिल है. सपा की तरफ से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन किया. था.

क्या हैं राज्यसभा का समीकरण?, सपा का बिगड़ सकता है खेल

दरअसल, राज्यसभा चुनाव के लिए समीकरण कुछ इस तरफ से है. अभी 398 विधायक हैं. विधानसभा की 4 सीटें खाली हैं. बता दें कि राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए प्रथम वरीयता के 37 विधायकों का वोट चाहिए होता है. विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पास अभी 108 सीट हैं तो वहीं भाजपा के पास 252 सीट हैं. विधानसभा में अपना दल (एस) के पास 13 सीट हैं, रालोद के पास 9 सीट हैं और निषाद पार्टी के पास भी 6 सीटें है. विधानसभा में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के पास भी 6 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा में बीएसपी के पास 1 सीट, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के पास 2 सीट और कांग्रेस के पास भी 1 सीट है.एनडीए की 286 सीटें हैं और अगर इसमें राजा भैया की पार्टी के भी 2 वोट भाजपा को मिल जातें है.तो एनडीए के पास 288 वोट हो जाएंगे.फिलहाल राज्यसभा के 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.राज्यसभा में बीजेपी के नए गेम प्लान से विपक्ष में हलचल बढ़ गई है.

E-Magazine