लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज होगी बारिश

लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश की आशंका जताई है। राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य कई इलाकों में बारिश का येलो जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में चक्रवाती हवा के दबाव के कारण राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा चलने के आसार हैं। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार को लखनऊ समेत चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. यहां ओले पड़ने की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बलिया, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, बलरामपुर में बारिश होने के आसार हैं।

E-Magazine