'जनम' के रीमेक में नजर आएंगेे इमरान जाहिद


मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता महेश भट्ट 1985 की टेलीफिल्म ‘जनम’ का रीमेक बनाने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म को लेकर वही भावनाएं अभी भी मौजूद हैं। फिल्‍म की कहानी आज के समय में भी प्रासंगिक है।

‘जनम’ एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्‍म थी। यह एक अभूतपूर्व फिल्म भी रही है। फिल्म में कुमार गौरव और शरनाज पटेल ने अभिनय किया था। इसे 1986 के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पैनोरमा खंड में भी शामिल किया गया था।

यह फिल्म अपने पिता से पहचान पाने के लिए एक नाजायज बेटे के संघर्ष की कहानी बताती है, जिसे भट्ट के शिष्य इमरान जाहिद मुख्य भूमिका निभाते हुए फिर से जीवंत करेंगे।

भट्ट की ‘अर्थ’, ‘डैडी’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ में इमरान जाहिद ने काम किया है। वह अब ‘जनम’ में काम करने को लेकर तैयार हैं।

महेश ने कहा, ”फिल्‍म को लेकर वही भावनाएं अभी भी मौजूद हैं, और एक व्यक्ति की सामाजिक मानदंडों के खिलाफ लड़ने और अपनी किस्मत खुद बनाने की यह कहानी आज भी प्रासंगिक बनी हुई है।”

इमरान इससे पहले भट्ट की ‘द लास्ट सैल्यूट’ में अभिनय कर चुके हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button